क्या आप 1 लाख रुपये को 92 लाख बनाने वाली महारत्न कंपनी के बारे में जानते हैं?

भारत सरकार की इस महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 92 लाख और इन्वेस्टर को दिए बम्पर रिटर्न। 

20 साल पहले 1 लाख लगाए गए रुपए को इस महारत्न कंपनी ने  90 लाख रूपए से ज्यादा में बदला है। 

इस सरकारी कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बम्पर  रिटर्न दिया है। 

बीते 20 सालों में इनवेस्टर्स को इस महारत्न कंपनी ने 5 बार बोनस शेयर दिए हैं। 

हम जिस सरकारी महारत्न कंपनी की बात कर रहे उसका नाम है कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) .

गेल इंडिया के शेयरों का भाव 52 हफ्ते का हाई स्तर 115.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा है ।

गेल इंडिया के शेयर आज से 20 साल पहले 13 सितंबर 2002 को BSE में मात्र 7.92 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 

2002 में 1 लाख निवेश पर आपको  12626 शेयर मिलते और आज की तारीख में 5 बार बोनस शेयर  मिलने के  बाद शेयर की  संख्या 101007 होती। 

आज सोमवार के दिन GAIL का सहरे  91.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था और इस हिसाब से आपके पास  आज  92.26 लाख रुपये होता।

पहलीबार अक्टूबर 2008 में 1:2 के रेशियो मेंबोनस  शेयर दिया।  दूसरी बार मार्च 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए।

तीसरी बार मार्च 2018 में 1:3 के रेशियो में और फिर जुलाई 2019 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। जुलाई 2022 में 1:2 रेश्यो के हिसाब से बोनस शेयर दिया।