इस IT कंपनी को हुआ 1285 करोड़ का प्रॉफिट, अब देगी 360% डिविडेंड
साल 2022 कई मैइनो में शेयर बाजार के लिए ख़राब रहा तो कई मैइनो में कुछ निवेशकों के लिए अच्छा भी रहा।
वर्ष 2022 में बड़ी कंपनियों ने या तो डिविडेंड बाटे हैं या फिर स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर दिए हैं।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अपने निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए 10 नवंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
आईटी कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी।
जिस IT कंपनी ने डिविडेंड देने का फैसला किया है उसका नाम है Tech Mahindra
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1285 करोड़ रुपये रहा है।
सितंबर 2022 तिमाही में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का रेवेन्यू करीब 21 पर्सेंट बढ़कर सालाना आधार पर 13,129 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा के शेयर 1 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1071.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
टेक महिंद्रा का ऑपरेटिंग मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15.1 पर्सेंट रहा।
– Market Cap: ₹ 104,225 Cr.
– Current Price: ₹ 1,071
– High / Low: ₹ 1,838 / 944
– Debt: ₹ 2,830 Cr.
White Frame Corner
White Frame Corner
डिस्क्लेमर:
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)