इस सप्ताह होंगे लॉन्च 2 IPO, निवेशकों के पास है अच्छा मौका
BSE के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में अब तक स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 34 IPO की शुरुआत हुई है।
इस सप्ताह लांच होंगे दो IPO ,एक का प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 और दूसरे का ₹53 से ₹55 रुपए होगा।
इस हफ्ते लांच होने वाले दो IPO के नाम हैं Isolation Energy और Concord Control System.
Isolation Energy IPO 26 सितंबर से शुरू होगा और 29 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा।
कंपनी आईपीओ के जरिए 22.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जिसके तहत कंपनी सब्सक्रिप्शन के लिए 61,56,000 इक्विटी शेयर ऑफर करेगी।
Isolation Energy IPO के लिए प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है।
Concord Control Systems IPO 27 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है.
Concord Control Systems 29 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा जिसमे कमपनी लगभग 8.32 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
Concord Control Systems का प्राइस बैं ₹53 प्रति शेयर और ₹55 प्रति शेयर रहेगा और कंपनी 15,12,000 इक्विटी शेयर पेश करेगी।