52 हफ्ते के हाई पर इस दिग्गज फार्मा कंपनी का शेयर भाव, जानिए नाम !
Pharma Sector का भविष्य बहुत ही उज्जवल रहा है। हमने Covid महामारी में भारतीय Pharma sector की पकड़ और रिसर्च को अच्छे से जाना।
भारत के फार्मा सेक्टर का एक ऐसा ही एक स्टॉक है जो अपने 52 वीक हाई पर ट्रेड हो रहा है।
तिमाही नतीजों के बाद इस कंपनी का शेयर भाव करीब 2 फीसदी तक ऊपर उछला है।
सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.51 प्रतिशत बढ़कर 2,262.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 2,047.01 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 2,047.01 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
हम जिस फार्मा कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है Sun Pharma
Sun Pharmaceutical Industries
Sun Pharmaceutical Industries
कंपनी ने डिविडेंड के मामले में 53.6 % तक का लाभांश बाटा है। पिछले तीन साल में ROE 11.5% रहा है। – Symbol : SUNPHARMA– Market Cap : ₹ 211,393 Cr.– Current Price : ₹ 881– High / Low : ₹ 967 / 734– Debt : ₹ 1,290 Cr.