पहले 700% रिटर्न, अब होने जारहा 5:1 रेश्यो में स्टॉप स्प्लिट,जानिए
शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए नयी खबर ये है की एक स्टॉक ऐसा है जो स्प्लिट होने वाला है।
आइए जानते हैं कैसा है कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन?
कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा 5:1 रेशियो में करेगी।
इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर 2022 तय की है।
स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर की कीमत घटकर 2 रुपये हो जाएगी।
स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर की कीमत घटकर 2 रुपये हो जाएगी।
कंपनी के शेयर बीते एक महीने के रॉकेट की तरह ऊपर भाग रहे हैं और पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरो में 44.85 प्रतिशत की उछाल आई है।
इस कंपनी के शेयर प्राइस 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 202.95 को छू कर नीचे आए हैं।
वह स्टॉक जो अपने निवेशकों को 45% का रिटर्न देने के बाद 5:1 रेश्यो में स्प्लिट होने जा रहा उस कमपनी का नाम है Anjani Foods .
5 साल पहले अंजनी फूड्स का स्टॉक 21 रूपए मात्र था जी आज के समय में 171 रूपर के आसपास ट्रेड होरहा है।
अंजनी फूड्स की करंट वैल्यू के हिसाब से 5 साल पुराने निवेशकों को 700 प्रतिशत तक का रिटर्न प्राप्त हुआ है।