Buyback के बाद Infosys के शेयर जा सकते हैं 1800 के पार , जानिए कारण !

देश की दिग्गज IT कंपनी के निवेशकों को दिवाली (Diwali 2022) से पहले गुरुवार को कंपनी की तरफ से दोहरी खुशखबरी दी थी ।

Arrow

आगे पढ़ें 

देश की जानी मानी आईटी कंपनी ने बाजार भाव से 30% ज्यादा देकर शेयर buy back करने की घोसणा की है।

Arrow

आगे पढ़ें 

साथ ही साथ इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिवाली से पहले खुसखबरी देते हुए डिविडेंड देने की खबर भी बताई।

Arrow

आगे पढ़ें 

इस आईटी कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने 16.50 रुपये के अतंरिम डिविडेंड की मंजूरी दे दी है।

Arrow

आगे पढ़ें 

पिछले साल की डिविडेंड देने की राशि में इस साल 10 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है जो की बहुत ही अच्छी बात है।

Arrow

आगे पढ़ें 

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Arrow

आगे पढ़ें 

तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वह ₹ 1,850 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत के लिए 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों क बायबैक करेगी।

Arrow

आगे पढ़ें 

इस आईटी कंपनी का नाम है Infosys जिसके बोर्ड मेम्बरों ने Buy-Back के साथ Deivdend देने का भी फैसला लिया है।

Arrow

आगे पढ़ें 

ब्रोकरेज जेफरीज ने इन्फोसिस के शेयरों पर बाय रेटिंग को बनाए रखते हुए ₹1,710 के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

Arrow

आगे पढ़ें 

एडलवाइस ने आईटी स्टॉक पर अपने 'बाय' टैग को बरकरार रखते हुए वैल्यूएशन रोलओवर के आधार पर ₹ 1,891 के टार्गेट प्राइस की बात कही है। 

Arrow

आगे पढ़ें 

पिछले 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इन्फोसिस ने 52 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।

Arrow

आगे पढ़ें 

इस साल की शुरुवात से अबतक इनफ़ोसिस कंपनी के शेयर का में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसे Buy Back के जरिये सुधारा जा सकेगा।

Arrow

आगे पढ़ें 

इस लेख किओ किसी प्रकार की निवेश सलाह न समझें। यह केवल आपके  लिए जानकारी मात्र है।  निवेश से पहले अपना एनालिसिस जरूर करें 

Disclaimer