अडानी से आर्डर मिलते ही यह स्टॉक बना दिवाली का राकेट, आप भी जाने
अडानी ग्रीन एनर्जी ने इस कंपनी को 48.3 मेगावॉट का विंड पॉवर प्रोजेक्ट बनाने का नया ऑर्डर दिया है।
आर्डर मिलते हैं मंगलवार के दिन इस स्टॉक का शेयर प्राइस एक बार फिर से राकेट की तरह ऊपर जाने लगा।
ऐसा होना लाजमी भी था क्युकी कंपनी को अडानी जैसी दिग्गज कंपनी से आर्डर जो मिला है।
कंपनी के शेयर के भाव में 5.89 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.90 हो गई है।
बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 7,836 करोड़ रुपये का है।
बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 7,836 करोड़ रुपये का है।
वह कंपनी जिसके शेयर दिवाली के पहले राकेट की तरह ऊपर गए हैं उसका नाम है SUZLON Energy
आप में से बहुत से लोग ने Suzlon Energy का नाम सुना ही होगा।
साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयर का भाव 21 प्रतिशत तक टूट गया है।
इस जानकारी को निवेश की सलाह न समझे। अपना एनालिसिस खुद करें।