शानदार प्रदर्शन के बाद डिविडेंड का किया ऐलान इस कंपनी ने
साल 2022 कई मैइनो में शेयर बाजार के लिए ख़राब रहा तो कई मैइनो में कुछ निवेशकों के लिए अच्छा भी रहा।
वर्ष 2022 में 20 बड़ी कंपनियों ने या तो डिविडेंड बाटे हैं या फिर स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर दिए हैं।
ऐसी ही एक कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद किया डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 28 अक्टूबर 2022 को हुई थी और 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।
निवेशकों को 20 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी बोर्ड के सदस्यों ने दी है।
जिस कंपनी ने डिविडेंड देने का फैसला किया है उसका नाम है Allsec Technologies .
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.87 करोड़ रुपये का था।
साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो नेट प्रॉफिट में 22.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है
साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों मेंं 22.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
सितंबर तिमाही के समाप्त होने के बाद Allsec Technologies में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.39 प्रतिशत रहा है।
– Market Cap: ₹ 817 Cr.
– Current Price: ₹ 536
– ROE: 14.3 %
– Debt : ₹ 46.2 Cr.
White Frame Corner
White Frame Corner
डिस्क्लेमर:
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)