क्या आप भी करेंगे इस दिग्गज फ़ूड इंडस्ट्री के IPO को सब्सक्राइब?

IPO में निवेश आपके लिए फायदे का सौदा भी हो  सकता है और घाटे का भी। 

Arrow

नवंबर महीने के पहले सप्ताह में 4 आईपीओ आने की तयारी में हैं। 

Arrow

आईपीओ में निवेश करने से पहले डिटेल एनालिसिस करना बहुत जरुरी है। 

Arrow

अगले सप्ताह भारत की तीसरी सबसे बड़ी बिकानेरी भुजिया बनाने वाली कंपनी Bikaji Foods का आईपीओ आने वाला है। 

Arrow

बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है।

Arrow

कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर के दिन खुल  जाएगा। 

Arrow

IPOwatch वेबसाइट के मुताबिक रविवार को कंपनी ग्रे मार्केट (GMP) में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही थी।

Arrow

हालाकिं बीकाजी ने अभी अपना प्राइस बैंड का निर्धारण नहीं किया है। 

Arrow

बीकाजी इस आईपीओ के जरिये 1000 करोड़ रुपये इकठ्ठा करना चाहती है। 

Arrow

कंपनी ने आईपीओ का 50 प्रतिशत क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व रखा है। 

Arrow

वहीं, 15 प्रतिशत NIIs और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है।

Arrow