1 शेयर के बदले 2 बोनस शेयर देरही यह स्माल कैप कंपनी , जानिए पूरी डिटेल्स!

Dot
Cross

इस स्माल कैप कंपनी के मैनेजमेंट ने  1 शेयर के बदले 2  बोनस शेयर अपने निवेशकों को देने की घोषणा की है।

कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है जिससे नए निवेशकों के पास अभी मौका है। 

बोनस शेयर कि खबर बाजार में आते ही इस कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट लगा रहे हैं। 

जिस स्माल कैप कंपनी ने बोनस शेयर की घोषड़ा की है उसका नाम है प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) है।

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज का मार्केट कैप करीब 41 करोड़ रुपये है।

इस स्माल कैप कंपनी का स्टॉक इस साल अप्रैल में 10 रुपये फेस वैल्यू से 1 रुपये में स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9.08 रुपये है और वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 0.92 रुपये है।

तो क्या आपके पास है इस कंपनी के शेयर ?