Bonus Share: 5 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, आपके पास है स्टॉक?
Dot
Cross
मौजूदा समय में स्टॉक मार्केट में उथल पुथल का माहौल बना हुआ है। मगर वही कुछ कम्पनीज ऐसी भी हैं जो डिविडेंड देरही तो कोई बोनस शेयर देरहा है।
बोनस शेयर मिलने पर निवेशकों को अपने उसी कंपनी में बिना कोई अतिरिक्त शेयर खरीदें , extra शेयर मिल जाते हैं।
आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने चल रहे जो अपने इन्वेस्टर को 5 शेयर के बदले 2 शेयर देने जा रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा बोनस देने जा रही है।
30 सितंबर 2022 को हुई मीटिंग में उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मदरसम सुमि कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स 5:2 रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
बोनस शेयर, बोर्ड अप्रूवल की तारीख से 2 महीने के भीतर क्रेडिट होंगे।
30 सितंबर 2022 को बाजार बंद होने के समय BSE में इस कंपनी का शेयर 87.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयर का फ्यूचर प्राइस इस साल के लिए 105 रुपये प्रति शेयर का अनुमान लगया है।
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया का मुनाफा जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में 2 गुना मुनाफा हुआ है।
Mothersum Sumi ने निफ्टी ऑटो इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है।
तो क्या आपके पास है इस कंपनी के शेयर ?
विजिट करें