Business Idea: मकई के दाने से प्लास्टिक का सब्स्टिटूटे प्रोडक्ट बनाकर कमाई
जैसा आप सभी कोई पता है सरकार इस समय प्लास्टिक पर बैन लगा रही है।
बढ़ते हुए पोलुशन को रोकने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है।
उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर जुर्माने का प्रावधान काफी समय से लागु है।
इसी के मद्देनजर अब उत्तरप्रदेश में भी प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जुर्माने का प्रावधान लागु किया गया है।
ऐसे में अब नए प्रकार की प्लास्टिक जिसे Bio Degradable Plastic का बिज़नेस आईडिया काफी फायदेमंद बिज़नेस है।
आप corn से ग्रानुएल को Bio
Degradable प्लास्टिक बनाकर अच्छा बिज़नेस सेटअप करके कमाई कर सकते है।
Raw material के तौर पर आप को Corn से बने इन ग्रानुएल की जरुरत होगी।
Raw material के तौर पर आप को Corn से बने इन ग्रानुएल की जरुरत होगी।
ग्रानुएल्स को ऑटोमेशन मशीन के जरिए Bio Degradabale plastic रोल्स में कन्वर्ट किया जाता है।
जिसके बाद इसपर प्रिंटिंग करके यह बैग बाजार में बिकने को तैयार है।
200Kg से 300 Kg raw मटेरियल से बैग्स manufacture करने पर आपको 8000 से 10000 रुपये तक क प्रॉफिट रोज क हो जाएगा