महीने भर में इन 5 शेयरों ने 200% तक रिटर्न देकर किया मालामाल, जानिए
BSE और SENSEX एक महीने में 4000 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर चढ़ चूका है।
इसी मौके पर कुछ कंपनियों ने एक महीने में 200% तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
आइए जानते हैं उन कम्पनियो के नाम जिन्होंने अपने निवेशकों को 200 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
पिछले एक महीने में K&R Rail Engineering के शेयरों में 200 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है।
K&R Rail Engineering
3 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 26.55 रुपये के स्तर पर थे वहीँ 2 नवंबर 2022 को बीएसई में 79.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
K&R Rail Engineering Share Price
शारदा प्रोटीन्स के शेयरों में पिछले 1 महीने में करीब 165 पर्सेंट तक की तेजी आई है।
Sarda Proteins
शारदा प्रोटीन्स के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को 98.45 रुपये के स्तर पर थे और 2 नवंबर 2022 को 260.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
Sarda Proteins Share Price NSE BSE
लेदर और लेदर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वेल्टरमैन इंटरनेशनल के शेयर पिछले 1 महीने में करीब 164 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
Welterman international limited
कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 12.63 रुपये के स्तर पर वहीँ 2 नवंबर 2022 को बीएसई पर 33.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
Welterman international limited Share Price
टेक्सटाइल कंपनी
अलस्टोन टेक्सटाइल्स
के शेयर भी पिछले एक महीने में करीब 164 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
Alstone textiles (india) ltd
कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को 66.65 रुपये के स्तर पर थे और 2 नवंबर 2022 को 175.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
Alstone textiles (india) ltd Share Price Today
गुजरात टूलरूम के शेयरों में पिछले एक महीने में 162 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिन में करीब 22 पर्सेंट का उछाल आया है।
Gujarat toolroom ltd share price
गुजरात टूलरूम के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 28.40 रुपये के स्तर पर थे शेयर 2 नवंबर 2022 को बीएसई पर 74.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
Gujarat toolroom ltd share price
जानिए क्यों है SIP जरुरी और कैसे करसकते हैं SIP की शुरुवात आसानी से।
Mutual Fund क्या है ?