ITC Ltd : FMCG Sector का लम्बी रेस का घोड़ा है यह स्टॉक ,जानिए डिटेल्स
आज हम FMCG सेक्टर के एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करने चल रहे हैं जो लम्बी रेस का घोड़ा शाबित हो रहा है।
काफी लम्बे समय से इस स्टॉक के निवेशकों को निराशा का ही सामना करना पड़ रहा था।
मगर पिछले 6 महीनो में ITC ltd के शेयर्स ने अपने निवेशकों को मोटी कमाई करके दी है।
ITC मुख्यता में पांच व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करता है - FMCG Cigrette ,FMCG अन्य, होटल, पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग, और कृषि व्यवसाय में।
ITC के प्रोडक्ट्स आपको अमूमन हर घर में मिल जाएंगे जिससे इनके कस्टमर के बारे में पता चलता है।
कंपनी की स्थापना 24 अगस्त 1910 को हुई थी और इसका पूरा नाम है Imperial Tobacco Company Of India Limited .
शेयर बाजार में बोनस और Dividend के लिए मशहूर इस कंपनी के प्रॉडक्ट आज भारत के घर-घर में इस्तेमाल होते हैं.
मार्च 200 तिमाही में ITC को 4,259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जोकि साल भर पहले के 3,816 करोड़ रुपये की तुलना में 11.6 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने मार्च तिमाही में इन्वेस्टर्स को 6.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दिया था।
– Market Cap: ₹ 432,773 Cr.
– Current Price: ₹ 349
– High / Low: ₹ 354 / 207
–
ROE:
24.8
%
–
Debt₹
253
Cr
– Market Cap: ₹ 432,773 Cr.
– Current Price: ₹ 349
– High / Low: ₹ 354 / 207
–
ROE:
24.8
%
–
Debt₹
253
Cr
कंपनी ने पिछले 6 महीनो में अपने निवेशकों को 32.60% प्रतिशत का रिटर्न देकर दिल खुश किया है।
Disclaimer:
यह कोई निवेश सलाह नहीं है। इस आर्टिकल को जानकारी मात्र ही समझें और निवेश करने से पहले अपना एनालिसिस जरूर करें।