गौतम अडानी को चौथे पायदान पर धकेल तीसरे पर पंहुचा ये अरबपति !

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी कुछ दिन पहले ही दुनिया के 3 सबसे अमीर आदमी बने थे। 

अडानी ने (Louis Vuitton) के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया था। 

अडानी की नेटवर्थ (Adani Net Worth) 146.5 अरब डॉलर है वहीँ फ़्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 156.5 अरब डॉलर है।

गौतम अडानी 10 अरब डॉलर के अंतर से चौथे स्थान पर आ गए हैं।  

चौथे स्थान पर आ गए हैं अडानी लेकिन इस साल जिस हिसाब से उनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ है, मुमकिन है कि वे जल्द ही लिस्ट में फिर से एक नए मुकाम पर पहुंच जाएंगे। 

दौलत के मामले में अडानी से ऊपर तीन दिग्गज हैं। 

250.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ लेकर एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर  पर काबिज है। 

156.5 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। 

151.3 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं। 

अडानी के कुछ ऐसे बिज़नेस जिससे वे जल्दी ही लिस्ट के शीर्ष पर Elon Musk को भी पीछे छोड़ सकते हैं। देखिए उनके  बिज़नेस -

अदानी एंटरप्राइज के पास ईंधन और अन्य सामग्री के परिवहन के लिए लगभग 17 जहाज हैं।

अडानी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक कारमाइकल खदान का मालिक है। 

गौतम अडानी भारत में कुल सात हवाई अड्डों मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु हवाई अड्डों के मालिक हैं।