Bonus Share के साथ साथ 50 रुपए Dividend भी देरही यह कंपनी, जानिए
स्टॉक मार्केट में निवेशक को डिविडेंड मिलने के साथ एक्स्ट्रा कमाई होती है तो बोनस शेयर मिलने पर एक्स्ट्रा शेयर भी।
मगर ये दोनों घटना अलग अलग समय पर होती है। या तो कम्पनीज बोनस शेयर बांटती है या फिर डिविडेंड।
आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने चल रहे हैं जो एक ही समय पर डिविडेंड भी बाँट रही और बोनस शेयर भी दे रही है।
इस तरह से निवेशक को डबल फ़ायदा मिल रहा है।
ऐसा कारनामा करने वाली जिस कंपनी की हम बात कर रहे वह टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ग्लोस्टर लिमिटेड है।
ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर बुधवार को 10% के अपर सर्किट के साथ 1853.35 रुपये पर पहुँच गए हैं।
शानदार तिमाही नतीजों के कारण 5 दिन में ग्लोस्टर के शेयर 24% तक ऊपर चढ़ गए हैं।
कंपनी, बोनस शेयर के साथ तगड़ा डिविडेंड भी देने जा रही है।
ग्लोस्टर लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।
हालाकिं बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।
Gloster Limited) हर एक शेयर पर 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
Dividend देने की रिकॉर्ड डेट 16 November राखी गई है और डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर को किया जाएगा।
Disclaimer :
इस जानकारी को निवेश सलाह न समझे। निवेश करने से पहले अपनी जांच जरूर करें।