इस IT कंपनी ने तीसरी बार डिविडेंड देने का किया ऐलानं , आपके पास है स्टॉक?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी है की आपको समय समय पर  डिविडेंड प्राप्त होता रहता है यदि अपने अच्छा शेयर चुना है। 

उतार-चढ़ाव के इस दौर मेंं एक के बाद एक कई कंपनियों की तरफ से निवेशकों को डिविडेंड दिया जा रहा है।

आईटी सेक्टर की एक ऐसी ही कंपनी ने इसी साल  तीसरी बार अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

आईटी कंपनी HCL की तरफ से चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। 

तीसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में  तय किया गया है।”

इससे पहले HCL कंपनी ने इसी वर्ष वित्त वर्ष में 18 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

साल 2022 में तो कंपनी का हाल और खराब रहा है और कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल के शुरुवात से अबतक 30.43 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

हालाकिं स्टॉक मार्केट में साल की शुरुवात से ही IT सेक्टर की कई कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। 

स्टॉक में गिरावट कंपनियों की ख़राब परफॉरमेंस को ही माना जा रहा है। जबकि कंपनियों का फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रांग है। 

IT Sector की कंपनियों के स्टॉक में गिरावट को आप एक निवेश के अच्छे मौके की तरह भुना सकते यहीं यदि आपका गोल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का है। 

HCL कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1359.40 रुपये है। वही न्यूनतम स्तर 877.35 रुपये रहा है।