हर रोज 57 करोड़ कमाने वाले इन्वेस्टर और एन्त्रेप्रेनुएर बना भारत क 5वे सबसे अमीर आदमी, डिटेल्स जानिए पूरी
एक तरफ अडानी हैं जो दुनिया की अमीरों वालीं लिस्ट में रोज नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। वही भारत में भी इस लिस्ट में फेर बदल जारी है।
आज हम ऐसे ही एक इन्वेस्टर + एंट्रेप्रेनुएर की बात करेंगे जिन्होंने हर रोज 57 करोड़ रूपए कमाए हैं।
बुधवार को रिलीज हुई IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार यह शख्स अब भारत का 5 व अमीर इंसान बन गया है।
IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट टॉप पर अडानी और अम्बानी का दबदबा कायम है।
आपको हम बता दें दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी अब भारत के पांचवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
DMart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक राधाकिशन दमानी की अब कुल संपत्ति 1.75 लाख करोड़ रुपये होगई है।
बीते 5 सालो में दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी की सम्पति 280 पर्सेंट यानि 1,28,800 करोड़ रुपये बढ़ी है।
पिछले एक साल में उनकी दौलत 13 पर्सेंट बढ़ी है और रिच लिस्ट का डेटा के मुताबिक राधाकिशन दमानी ने हर दिन 57 करोड़ रुपये कमाए हैं।
देश भर में Dmart के कुल 200 आउटलेट्स हैं और बुधवार के दिन Dmart का शेयर 4307.20 रुपये पर बंद हुआ है।
बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला जिनका निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ , दमानी उनके करीबी दोस्त और मेन्टॉर रहे हैं।