रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, पिछले साल दिसंबर में लांच हुआ था IPO
2022 की अपेक्षा 2021 IPO कई गुना ज्यादा अच्छा देखने को मिला है।
ऐसी ही एक कंपनी का IPO पिछले साल दिसंबर 2021 में लांच हुआ था।
जिस IPO ने अपने इन्वेस्टर को मालामाल किया उसका नाम है MapmyIndia
MapmyIndia की दिसंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग प्राइस 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर थी।
शेयर का ऑल टाइम हाई 1,918.35 रुपये है, जो जनवरी 2022 में था।
शेयर का ऑल टाइम लो
1,129.50
रुपये था , जो जनवरी 2022 में था।
Mapyindia का मार्केट कैपिटल 7500 करोड़ रुपये था।
Mapyindia ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए वेब एप्लीकेशन दिल्ली सरकार के लिए बनाने की तयारी कर रही है।
ट्रैफिक संबंधी अहम सूचनाओं के अपडेट प्रदेश के नागरिकों को जल्दी ही अपडेट एप्लीकेशन के जरिये मिलेगी