10 महीने में 585 रुपये से बढ़कर ₹1400 पर पंहुचा यह IPO,निवेशक मालामाल

भारत में 2020 से 2022 तक  100 से ज्यादा आईपीओ की लिस्टिंग हुई है।

Arrow

IPO में निवेश आपके लिए फायदे का सौदा भी हो  सकता है और घाटे का भी। 

Arrow

इसलिए आईपीओ में निवेश करने से पहले डिटेल एनालिसिस करना बहुत जरुरी है। 

Arrow

आज आपको एक  ऐसे ही आईपीओ के बारे में बताने चल रहे हैं जिसकी लिस्टिंग आज से ठीक 10 महीने पहले हुए थी। 

Arrow

शेयरों की लिस्टिंग 24 दिसंबर, 2021 को शेयर बाजार में हुई थी।

Arrow

यह आईपीओ डिफेन्स सेक्टर का था जिसका नाम है Data patterns 

Arrow

Data Patterns डिफेन्स सेक्टर की एक इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस Electronics Solution प्रोवाइड करती  है।

Arrow

मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 9 प्रतिशत की तेजी के साथ यह स्टॉक 1,400 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।

Arrow

कंपनी के शेयर की कीमत 139 प्रतिशत चढ़ गए। इस शेयर का प्राइस 585 रुपये प्रति शेयर था। 

Arrow