LIC ने किया TATA ग्रुप की इस कंपनी में निवेश , राकेट बना शेयर !
LIC ने टाटा ग्रुप की कंपनी में 11 करोड़ का निवेश किया है।
11 करोड़ के इस निवेश से LIC की हिस्सेदारी इस कंपनी में 5 प्रतिशत के पार हो गई है।
LIC की हिस्सेदारी 16,59,48,741 से बढ़कर 16,61,98,741 इक्विटी शेयर हो गई है।
31 अक्टूबर, 2022 के दौरान ₹455.69 की औसत लागत पर टाटा ग्रुप की कंपनी में निवेश किया है।
TATA ग्रुप की जिस दिग्गज कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है TATA Motors
LIC के इन्वेस्टमेंट के बाद TATA Motors का शेयर्स 2.16 फीसदी बढ़कर 421.50 रुपये पर बंद हुआ।
IIFL सिक्योरिटी के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में Tata Motors के शेयर 435 रुपये तक जा सकते हैं।
आज के दिन यानि की 1 नवंबर को सुबह टाटा मोटर्स का शेयर 414 .90 रूपए पर खुला।
Tata Motors Share Price Today
बाजार बंद होने के समय शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और स्टॉक 421 तक पहुंच चूका था।
Tata Motors Share Price Today
Tata Motors Share Price Today
– Market Cap : ₹ 152,206 Cr.
– Current Price : ₹ 421
– High / Low : ₹ 537 / 366
–
ROE:
-22.3
%
–
Debt₹
146,449
Cr.
Disclaimer
इस जानकारी को किसी प्रकार की निवेश सलाह न समझे और अपना एनालिसिस जरूर करें।