दिवाली से पहले इस दिग्गज कंपनी ने किया डिविडेंड देने का फैसला !

साल 2022 कई मैइनो में शेयर बाजार के लिए ख़राब रहा तो  कई मैइनो में कुछ निवेशकों के लिए अच्छा भी रहा। 

वर्ष 2022 में 20 बड़ी कंपनियों ने या तो डिविडेंड बाटे हैं या फिर स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर दिए  हैं। 

ऐसी ही एक दिग्गज कंपनी ने अपने निवेशकों को मोटा  डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

सबसे अच्छी बात यह रही है कि रिकॉर्ड डेट इसी महीने अक्टूबर की रखी गई है। 

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसके साथ साथ डिविडेंड देने का फैसला भी लिया गया हैं।

L&T Technology Services के बोर्ड और डायरेक्टर्स ने 15 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

बोर्ड ने 28 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।”

पिछले 5 साल के दौरान L&T Technology Services के शेयर की कीमतों में 327.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

2022 में  L&T Technology Services के शेयरों में 38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

2022 में  L&T Technology Services के शेयरों में 38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

White Frame Corner
White Frame Corner

(डिस्‍क्‍लेमर:  यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)