IPO:ढेड़ साल में निवेशकों को 25 गुना रिटर्न देने वाला आईपीओ, जानिए नाम
निवेशक जब भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो उनका मेन मकसद होता है अच्छे रिटर्न से अच्छी कमाई करना।
IPO में अच्छे रिटर्न की गारंटी भी नहीं होती जिसका एक्साम्प्ल आप LIC के IPO से देख सकते हैं।
आज अहम आपको एक ऐसे ही ipo के बारे में बताने चल रहे हैं जिसने महज एक साल में ही अपने निवेशकों को 25 गुना रिटर्न दिया है।
इस कंपनी का आईपीओ पिछली साल मार्च महीने में मात्र 37 रूपए के प्राइस बैंड पर आया था।
इस कंपनी का नाम Knowledge Marine & Engineering Works Limited है।
मौजूदा समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 918 रुपये है।
यानि की महज डेढ़ साल में मात्र पोसिशनल निवेशकों को 811 रुपये का फ़ायदा हुआ है।
कंपनी का शेयर भाव इस साल 150 से बढ़कर 918 रुपये पहुँच चूका है और इसने 500 % का रिटर्न दिया है।
पोसिशनल निवेशकों को मार्च 2021 से लेकर अबतक 25 गुना का फ़ायदा निवेश पर हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से यह स्टॉक प्रेफरेंशियल इशू के कारन चर्चा में बना हुआ ही।
प्रेफरेंशियल इशू के अंतर्गत कमपनी अपना शेयर कुछ चुनिंदा शेयर धारकों और प्रमोटर्स को जारी करती है।
प्रेफरेंशियल इशू क्या है ?
जब कभी अगर कंपनी बर्बाद होती है तो वह सबसे पहले भुगतान प्रेफरेंशियल निवेशकों को करेगी और डिविडेंड भी सबसे पहले इन्हे किया जाता है।
प्रेफरेंशियल इशू क्या है ?
Disclaimer:
यह जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपनी ओर से जाँच परख जरूर करें।