Multibagger IPO: इस छोटू IPO ने निवेशकों की लगा दी लॉटरी, GMP का धमाल

निवेशक जब भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो उनका मेन मकसद होता है अच्छे रिटर्न से अच्छी कमाई करना। 

IPO में अच्छे रिटर्न की गारंटी भी नहीं होती जिसका एक्साम्प्ल आप LIC के IPO से देख सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही IPO के बारे में बताने चल रहे हैं जिसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं। 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, शनिवार को अन‌लिस्टेड मार्केट में ROX Hi-Tech Limited के आईपीओ +100 प्रिमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ROX Hi-Tech SME IPO: आईपीओ को बाज़ार ने सिर-आंखों पर बिठा लिया

स्‍माल एंड मीडियम इंटरप्राइज़ के मात्र 83 रुपये का ये आईपीओ 214.64 गुना सब्सकिप्‍शन हासिल करने में कामयाब रहा.

खुदरा निवेशकों ने तय कोटे से 204.02 गुना खरीदारी की, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 367.81 गुना खरीदारी की और योग्य संस्थागत खरीदारों ने 106.25 गुना खरीदारी की

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 80-83 रुपये के बीच तय किया था और प्राइस बैंड (ROX Hi-Tech SME IPO Price Band) की अपर लिमिट पर 54.49 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, शनिवार को अन‌लिस्टेड मार्केट में ROX Hi-Tech Limited के आईपीओ +100 प्रिमियम पर कारोबार कर रहे हैं, यानि आईपीओ की प्राइस बैंड की अपर लीमिट के हिसाब से देखें तो शेयरों की लिस्टिंग 183 रुपये पर हो सकती है.

जिसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले दिन ही 120.48 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

Disclaimer: यह जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपनी ओर से जाँच परख जरूर करें।