Multibagger: 5 साल में 2 लाख को 1 करोड़ बनाने वाला Penny Stock
करीब एक साल से दुनिया भर के शेयर बाजार Russia Ukraine War , बढ़ती महंगाई ,China ताइवान Crisis के कारण प्रेशर में थे।
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पीक पर पहुंचने के बाद बाजार को अभी तक कई झटकों का सामना करना पड़ा है।
इन झटको के बीच भी कई ऐसे Penny स्टॉक्स देखने को मिले जिन्होंने Multibagger returns अपने निवेशकों को दिए हैं।
आज हम जिस Multibagger Penny Stock की बात करने चल रहे वह 5 साल पहले मात्र पचास पैसे पर ट्रेड हो रहा था।
Sindhu Trade Links Limited वही Multibagger Penny स्टॉक है, जिसने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कई गुना बना दिया है.
Sindhu Trade Links Limited का शेयर पिछले साल 30 अगस्त को महज 3.8 रुपये में मिल रहा था।
मौजूदा समय में इस स्टॉक का भाव उछलकर 30.30 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब हुआ कि पिछले एक साल में इस स्टॉक में 697 फीसदी की तेजी आई है.
इसका मतलब है ,अगर किसी इन्वेस्टर ने इसमें साल भर पहले 12-13 लाख रुपये लगाकर होल्ड किया होता तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 01 करोड़ रुपये के पार होती.
इस साल की बात करें तो सिंधु ट्रेड लिंक्स का स्टॉक 22 फीसदी के फायदे में है, जबकि बीते तीन साल के दौरान इसके भाव में 834 फीसदी की तेजी आई है.
सिंधु ट्रेड लिंक्स का स्टॉक फरवरी 2017 में बाजार में जब लिस्ट हुआ था तब इसका भाव महज 56 पैसे था।
सिंधु ट्रेड लिंक्स का स्टॉक फरवरी 2017 में बाजार में जब लिस्ट हुआ था तब इसका भाव महज 56 पैसे था।