50 पैसे से 55 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, छप्परफाड़ रिटर्न 12000% का
आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे वह एक पेनी स्टॉक है जिसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1 साल में 12000% का बम्पर रिटर्न दिया है।
मात्र एक साल में निवेशक के लगाए एक लाख रुपए 1.2 करोड़ में बदल गए हैं।
जिस मल्टीबैगर स्टॉक की हम बात करने चल रहे हैं उसका नाम है Kaiser Corporation limited
इस कंपनी का शेयर फिछले साल 21 अक्टूबर 2021 को BSE पर मात्र 46 पैसे पर ट्रेड होरहा था।
कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2022 के दिन बाजार बंद होने के समय बीएसई पर 57.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा था ।
कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 130.55 रुपये का है।
कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 12000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 1880 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
3 जनवरी 2022 को कैसर कॉरपोरेशन के शेयर बीएसई पर 2.92 रुपये के स्तर पर थे।
साल की शुरुआत में ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट अब करीब साढ़े 9 महीने बाद 19.60 लाख रुपये हो गया है।
मगर ध्यान देने वाली बात यह भी है की 1
महीने में कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट भी आई है।