49,000% का रिटर्न देने वाली मल्टीबैगर ने किया बोनस शेयर का ऐलान 

किसी इन्वेस्टर के लिए यह कितनी अच्छी बात है कि उसका चुना हुआ स्टॉक एक मल्टीबैगर बनने के साथ साथ उसे बोनस शेयर भी दे 

Arrow

आज हम ऐसी एक मल्टीबैगर की बात करने चल रहे हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है और अब बोनस शेयर देने जा रहा है। 

Arrow

Shivalik Bimetal Controls एक ऐसी कंपनी है जो तमाम मटेरियल्स को डिफ्यूजन बॉन्डिंग/ क्लैडिंग, इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग, सोल्डर रिफ्लो और रेजिस्टेंस वेडिंग के जरिए ज्वाइंट करने  का कारोबार करती है। Source : Official Site 

Arrow

लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार कंपनी अपने हर दो शेयरों पर एक शेयर अपने निवेशकों को बोनस के रूप में देने जा रही है।

Arrow

बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर को तय किया गया है। 

Arrow

बीते 6 महीने में ही निवेशकों को 45 प्रतिशत का रिटर्न Shivalik Bimetal ने दिया है। 

Arrow

अगर हम shivalik bimetal क 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 90 % तक का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 

Arrow

पिछले 1 साल में कंपनी ने 175 % का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। पिछले साल इस कंपनी का शेयर 272 रूपए था जो आज 720 के ऊपर ट्रेड होरहा है। 

Arrow

इस कंपनी ने अपने लोंगटर्म शेयर धारकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है।  10 साल से निवेशक बने इन्वेस्टर्स को 15500% का रिटर्न दिया क्युकी 10 साल पहले इसका शेयर मात्र 4 रुपये था।  

Arrow

वहीँ अगर 20 साल से निवेशक बने इन्वेस्टर की बात की जाये तो उन्हें 49,250% तक का रिटर्न देखने को मिला है। आज इसका स्टॉक 720 पर ट्रेड होरहा। 

Arrow