Multibagger Stock: 2500% रिटर्न देकर 5 रूपए से 170 पंहुचा यह स्टॉक
स्टॉक मार्केट में 2022 काफी उतार चढ़ाओ वाला रहा। इस साल कई स्टॉक ने अपने निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न दिए।
आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में आपको बताने चल रहे हैं।
आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने 2500 प्रतिशत का बम्पर रिटर्न दिया है।
हम बात कर रहे हैं Rama Steel Tubes की जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर उन्हें खुस कर दिया है।
रमा स्टील टूब्स का 52 वीक हाई 172.25 रुपये और लो 42 रुपये रहा है।
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने हाल में अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में बांटा है।
जनवरी से लेकर अबतक रामा स्टील टूब्स ने 140 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है।
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले सवा दो साल में इनवेस्टर्स को 2500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
31 जुलाई 2020 को BSE स्टॉक का प्राइस 5.13 रुपये के स्तर पर था।
आज 14 नवंबर 2022 को कंपनी के स्टॉक 172.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।
31 जुलाई 2020 को रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में यदि किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 33.57 लाख रुपये होता।
पिछले 1 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने 270 प्रतिशत का रिटर्न अपने निकेशको को दिया है।