Bonus share 2022: ₹95 से ₹330 का हुआ यह शेयर प्राइस, अब मिलेगा Bonus Share

जिस स्टॉक की हम बात करने चल रहे उसने पहले मल्टीबैगर रिटर्न दिया और अब बोनस शेयर देने चल रहा है। 

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने साल-दर-साल समय में 250 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

इसी साल मई महीने में भी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर बाटा है।  

बता दें कि यह दूसरी बार है जब यह मल्टीबैगर स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर  देने जा रही है।

वह कंपनी जो पहले एक मल्टीबैगर शाबित हुई और अब बोनस शेयर देने जार रही है उसका नाम है BLS International 

पिछले दो सालों  में यह  स्टॉक लगभग ₹41 से बढ़कर ₹330 के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में 700 फीसदी का रिटर्न दिया है।

BLS International की बोर्ड मीटिंग 7 नवंबर को होनी है जिसमे बोनस शेयर बाटने पर निर्णय लिया जाएगा। 

– Market Cap: ₹ 6,834 Cr. – Current Price: ₹ 333 – High / Low: ₹ 344 / 89.7 ROE: 21.6 % Debt: ₹ 11.2 Cr.

BLS International Services Ltd

BLS International Services Ltd

Disclaimer : इस जानकारी को निवेश सलाह न समझे। निवेश करने से पहले अपनी जांच जरूर करें।