कंपनी का दावा है कि बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) है।
इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
महिंद्रा बीई 6ई कार की टक्कर टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगी।