आने वाला है TATA Group का एक और IPO, कमाई का  सुनेहरा मौका 

Tata Group के सभी शेयर्स अपने निवशकों को अच्छा return देने के मामले में सबसे आगे हैं। 

आप सभी निवेशकों के लिए TATA Group का एक धाकड़ शेयर जल्दी ही stock market में प्रवेश लेने जा रहा है। 

TATA SKY के बारे में आप सबने सुना ही होगा।  2004 में शुरू की गई थी यह कंपनी 

Tata Sky को  टाटा संस और नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज एफजेड-एलएलसी (एनडीडीएस) के बीच 80:20 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में परिचालन शुरू किया था। 

Tata Sky को  टाटा संस और नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज एफजेड-एलएलसी (एनडीडीएस) के बीच 80:20 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में परिचालन शुरू किया था। 

TATA SKY  का ब्रांड नाम बदलकर Tata Play लिमिटेड किया गया है।

TATA Group की सेटेलाइट टीवी कारोबार से जुड़ी कंपनी Tata Play अपना IPO लॉन्च करने की पूरी तयारी में है।  

Tata Play के IPO की तैयारी पिछले साल से ही चल रही है , रिब्रांडिंग की वजह से काम थोड़ा स्लो होगया था।  

कंपनी अब पूरी तरह तैयार है और महीने के अंत तक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के डाक्यूमेंट्स सेबी के पास जमा करा दिए जाएंगे।

TATA Play ltd आईपीओ का आकार 300-400 मिलियन डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है।

टाटा स्काई की 9.8% हिस्सेदारी Disney के पास है और TATA Sons की हिस्सेदारी 41.49% है।

Tata Play कंपनी सबसे बड़ी DTH सर्विस प्रोवाइडर है। इनके पास 33.23% मार्केट शेयर है। 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च के अंत तक देश में कुल 66.9 मिलियन DTH ग्राहक थे।