56% सस्ता मिल रहा स्टॉक, पिछले साल आया था IPO,Expert Bullish

साल 2022 स्टॉक मार्केट में काफी उतारा चढ़ाओ वाला  रहा है कई कंपनियों के लिए।

स्टॉक मार्केट में कुछ अच्छी कम्पनीज के शेयर ने अच्छा रिटर्न दिए तो वही कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं जो अपने  निचले स्तर पर अ चुके हैं या कहें डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहे हैं.

आज हम एक ऐसे ही स्टॉक की बात करने चल रहे हैं जो अपने52 वीक हाई प्राइस बैंड से 56% नीचे पर ट्रेड कर रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट की राय में यह कंपनी अभी अच्छे डिस्काउंट प्राइस पर मिल रही है और इसका फ्यूचर प्राइस 90% तक ऊपर जा सकता है।

हम बात कर रहे मशहूर मेकअप ब्रांड की कंपनी Nykaa , जिसका IPO पिछले साल ही आया था और ओवर सब्सक्राइब हुआ था।

Nykaa share price:क्या है टारगेट प्राइस? HSBC ने NYKAA के स्टॉक पर 2,170 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है जोकि करंट  प्राइस से लगभग 90% अधिक है।

Nykaa share price: लगभग सभी ब्रोकरेज हैं बुलिश विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज भी नायका के शेयरों पर बुलिश है और कंपनी के शेयरों के लिए 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

एडलवाइस ने भी NYKAA का टारगेट प्राइस 1506 रुपये रखा है।

अन्य वैश्विक ब्रोकरेज कंपनियों में मॉर्गन स्टेनली ने नायका पर 1,889 रुपये, बोफा का 1,555 रुपये और बर्नस्टीन का 1,547 रुपये का लक्ष्य रखा है।

सितंबर तिमाही में नायका को ₹5.2 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है जोकि पिछले साल इसी तिमाही में केवल ₹1 करोड़ ही था।

यानी सालभर में Nykaa का प्रॉफिट ग्रोथ 330% से भी ज्यादा है।

Disclaimer  इस आर्टिकल को किसी प्रकार की निवेश सलाह न समझे। निवेश करने से पहले अपना एनालिसिस जरूर  करें।