इस पेनी शेयर ने किया कमाल ,मात्र डेढ़ साल में 1 लाख को 27 लाख में बदला!

जी हाँ , आपने सही पढ़ा , स्टॉक मार्केट की इस पेनी शेयर ने वाकई कमल किया है ,मात्र डेढ़ साल में 1 लाख को 27 लाख में बदला!

होम फर्नीशिंग और फ्लोरिंग के बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी ने पिछले डेढ़ साल में अपने निवेशकों को बम्पर  रिटर्न दिया है।

क्या आप मानेगें की इस कंपनी के शेयर पिछले डेढ़ साल में मात्र 1.5 रुपये से बढ़कर 40 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2500 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। 

होम फर्नीशिंग और फ्लोरिंग बिज़नेस की जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे उसका नाम है  Regency Ceramics .

Regency Ceramics  के शेयर  1 मार्च 2021 को BSE में  मात्र 1.52 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

28 सितम्बर के दिन बाजार बंद होने के समय इसका शेयर BSE पर  42.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा था हैं।

अगर किसी निवेशक ने Regency Ceramics में 1 मार्च 2021 को  1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 27.92 लाख रूपए होते।  

Regency Ceramics ने पिछले 6 महीनो में ही लगभग 1507 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 

डिस्‍क्‍लेमर:  यहां हमने आपको सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी , यह निवेश की सलाह नहीं है।