मात्र 15 दिनों में पैसा डबल , 5 लाख को बनाया 10 लाख इस Penny Stock ने
पेनी स्टॉक निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न भी देते हैं और चंद दिनों में ही निवेशक के पैसे को डबल और ट्रिपल भी कर सकते हैं।
मगर Penny Stock में किया गया निवेश ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है।
आज हम ऐसे ही एक पेनी स्टॉक की बात करने चल रहे जिसने मात्र 15 दिनों में निवेशक के पैसे को डबल कर दिया है।
यह Penny Stock 52 हफ्ते का लो 2.50 रुपये था और बुधवार को यह 52 हफ्ते के उच्चताम स्तर 6.75 रुपये पर बंद हुआ।
इस Penny Stock ने केवल 15 दिन में ही 101 फीसदी से अधिक रिटर्न देकर निवेशको को मालामाल बना दिया है।
जिस स्टॉक की हम बात कर रहे उसका नाम है DCM Financial Services.
DCM Financial Service ने
एक साल में इसने 193 फीसद और पिछले 3 साल में 865 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
DCM Financial Services 1991 में DCM Group द्वारा की गई थी।
DCM फाइनेंसियल सर्विसेज
कंपनी उपकरण पट्टे पर देने, किराया-खरीद, अंतर-कॉर्पोरेट जमा, बिल छूट, आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
NSE Symbol :
DCMFINSERV
Market Cap: ₹ ₹ 17.2 Cr
Debt: ₹ 78.3 Cr
High / Low: ₹ 7.77 / 2.12
Current Price: ₹ 7.77
डिस्क्लेमर:
यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
Best Penny स्टॉक की लिस्ट देखें
डेब्ट फ्री स्टॉक की लिस्ट देखें
High dividend Paying Stock List