आइये जानते हैं स्टॉक मार्केट क्या होता है और इसमें निवेश कैसे करते हैं ?
शेयर बाजार दो शब्दों से मिलकर बना है
शेयर + बाजार
(लिस्टेड कंपनियों का बाजार)
बाजार, जैसा की आप सभी को मालूम है उस जगह को कहते हैं जहां चीज़ों की खरीद-फरोख्त की जाती है।
शेयर बाजार वो जगह है जहां पर रोज शेयर य स्टॉक्स, बांड्स, सिक्योरिटीज की खरीद-फरोख्त की जाती है।
शेयर बाजार में स्टॉक्स को खरीदने और बेचने का काम SEBI की निगरानी में 2 एक्सचेंज के माध्यम से ही संभव है।
एक्सचेंज वह स्थान है जहा पर कंपनियों के शेयर लिस्ट होते हैं और वहीँ पर खरीदार और लेनदार एक दूसरे से मिलते हैं।
भारत के दो सबसे फेमस Stock Exchange हैं NSE (National Stokc Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange)
NSE (National Stokc Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) में स्टॉक्स की खरीद फरोख्त
SEB
I की निगरानी में किया जाता है।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास DEMAT Account और Trading Account का होना अनिवार्य है।
आप Zerodha या फिर Upstox में अपना Trading Account खोलकर स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं।
SEBI क्या है ? पढ़िए
DEMAT Account क्या है ? जरूर पढ़ें
सबसे अच्छा Trading Account और उसमे खाता कैसे खोलें ?