जनवरी 2022 से अबतक 140% चढ़ा कंपनी का स्टॉक, जाएगा रु 950 के पार ! 

साल 2022 अभी तक कुछ शेयर के लिए अभिशाप शाबित हुआ है तो कुछ शेयर्स के लिए वरदान भी शाबित हुआ है। 

Arrow

सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद से शेयर शुक्रवार को 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पहुंच गया। 

Arrow

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शॉपर्स स्टॉप के शेयर 900 रुपये के पार जा सकते हैं।

Arrow

हम बात कर रहे जाने मने आउटलेट Shoppers Stop की जहाँ पर आपने जरूर से जरूर विजिट किया होगा। 

Arrow

21 अक्टूबर 2022 को Shoppers Stop के शेयर बीएसई पर 783.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

Arrow

एक्सपर्ट्स का मानना है की आने वाले महीनों में शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Arrow

PhillipCapital ने शॉपर्स स्टॉप के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 965 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Arrow

शॉपर्स स्टॉप का कहना है कि उसका स्टोर एक्सपैंशन प्लान ट्रैक पर है और साल के दौरान 12-15 स्टोर्स खोलेगी।

Arrow

पिछले 6 महीने में शॉपर्स स्टॉप के शेयरों ने 56 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शॉपर्स स्टॉप के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 819 रुपये है।

Arrow

पिछले एक साल में शॉपर्स स्टॉप के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 145 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

Arrow
Arrow

यह कोई निवेश सलह नहीं है। निवेश करने से पहले अपनी जांच पड़ताल जरूर करें 

Disclaimer