1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर , क्या आपके पास है इस कंपनी का स्टॉक?

Dot
Cross

इस कंपनी के मैनेजमेंट ने  ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयरों (Bonus Share) की घोषणा की है।

इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर 1 इक्विटी शेयर के मुकाबले 4 बोनस शेयर मिलेंगे।

कंपनी की 23 सितंबर, 2022 को आयोजित सालाना आम बैठक में 1 इक्विटी शेयर के मुकाबले 4 बोनस शेयर देने की मंजूरी दी।

जिस स्माल कैप कंपनी ने बोनस शेयर की घोषड़ा की है उसका नाम है अंशुनी कमर्शियल्स (Anshuni Commercials) .

अंशुनी कमर्शियल्स लिमिटेड की 1984 में स्थापना हुई जिसके बाद से, यह रत्न और आभूषण उद्योग में 30 से अधिक सालों से एक्टिव है।

अंशुनी कमर्शियल्स कंपनी का मार्केट कैप ₹0.10 करोड़ है और यह स्माल कैप केटेगरी की कंपनी के अंतर्गत आती है।

अंशुनी कमर्शियल्स कंपनी ने बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 7 अक्टूबर, 2022 को तय किया है।

तो क्या आपके पास है इस कंपनी के शेयर ?