पहले 750% काबम्पर रिटर्न और अब 2:1 बोनस शेयर देगी कंपनी
आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने चल रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को पहले 700% का बम्पर रिटर्न दिया।
साल 2022 में इस कंपनी का स्टॉक स्प्लिट भी होचुका है वोभी 1:5 रेश्यो में।
क्या आप जानना नहीं चाहेंगे की आखिर वह कौन सी कंपनी है जो इतने सारे निर्णय एक के बाद एक लिए जा रही है।
स्मॉल-कैप कंपनी (Veeram Securities) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी ।
Veeram Securities अपने निवेशकों को हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी ।
Veeram Securities कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने 15 अक्टूबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है जो पहले 14 अक्टूबर थी।
वीरम सिक्योरिटीज के शेयर 31 जुलाई 2017 को BSE पर मात्र 3.80 रुपये के स्तर पर थे।
वहीँ यह शेयर 12 अक्टूबर 2022 को BSE बाजार बंद होने के समय में 33.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहे थे
इस हिसाब से देखा जाए तो Veeram Securities के शेयरों ने 5 साल में लोगों को 700 पर्सेंट का बम्पर रिटर्न दिया है।
31 जुलाई 2017 लगाए गए 1 लाख रुपये मौजूदा समय में करीब 8.70 लाख रुपये होते।
स्मॉल-कैप कंपनी वीरम सिक्योरिटीज के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 1:5 के रेशियो में स्प्लिट हुए थे।
इस जानकारी को किसी प्रकार की निवेश सलाह न समझे। अपना एनालिसिस जरूर से जरूर करें।