105 रुपये से 400 फिर 1 पर 3 बोनस शेयर और अब स्टॉक स्प्लिट की तैयारी
आज हम जिस कंपनी की बात करने चल रहे हैं उस कंपनी के शेयर पहले 100 रूपए से 400 के पार पहुंचे पिछले 19 महीने में।
अब कंपनी ने किया बोनस शेयर देने फैसला साथ ही साथ स्टॉक स्प्लिट की भी कर रही है तयारी।
अब कंपनी ने किया बोनस शेयर देने फैसला साथ ही साथ स्टॉक स्प्लिट की भी कर रही है तयारी।
बोनस शेयर के तौर पर कंपनी अपने निवेशकों को 1 शेयर बदले 3 बोनस शेयर देने की तैयारी में है।
बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर इनवेस्टर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को BSE में 104.15 रुपये के स्तर पर थे वहीँ 10 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 406.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
बैक टू बैक इतनी हलचल करने वाली कंपनी का नाम है Easy Trip Planner.
Easy Trip Planner ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को 38% और इस साल जनवरी से अबतक 52 % रिटर्न दिया है।
कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने बताया है कि बोनस शेयर 2 महीने के भीतर इन्वेस्टर के डीमैट अकाउंट में ऐड होजाएंगे।
स्टॉक स्प्लिट होने की कवायद ऑलमोस्ट पूरी होचुकी है , जल्दी ही मैनेजमेंट इसकी खबर एक्सचेंज को दे देगा।
इसे किसी भी प्रकार से निवेश सलाह न समझे। निवेश करने से पहले अपना एनालिसिस जरूर करें। केवल आर्टिकल के बाद निवेश करने पर मिले जोखिम के हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।