63 रुपये से 630 के पार पंहुचा शेयर प्राइस, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 बोनस शेयर

पिछले कुछ दिनों से कई कंपनियों ने बोन्नुस शेयर देने की लड़ी लगा दी है , इसी की देखा देखि small cap की इस कंपनी ने भी किया बोनस  शेयर का ऐलान। 

इस स्माल कैप कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न देकर खुश तो किया ही था और अब बोनस शेयर देकर डबल खुश करने जा रही है। 

स्मॉलकैप कंपनी company जिसकी हम बात करने चल रहे उसका नाम है Ruby Mills .

रूबी मिल्स अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है।

रूबी मिल्स के शेयर 27 मार्च 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 63.03 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर 21 सितंबर 2022 को बीएसई में 638.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते  मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता।

रूबी मिल्स के शेयरों ने दिया 3400% से ज्यादा रिटर्न। 8 सितंबर 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 16.94 रुपये के स्तर पर थे। 

रूबी मिल्स के शेयरों ने दिया 3400% से ज्यादा रिटर्न। 8 सितंबर 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 16.94 रुपये के स्तर पर थे।