महज 7 दिनों में TATA ग्रुप का 101% रिटर्न देने वाला स्टॉक ,  जानिए 

टाटा ग्रुप क यह शेयर पिछले 7 दिनों से अपर सर्किट लगाए जा रहा है। 

इस अपर सर्किट के कारण इस शेयर ने पिछले 7 दिनों में निवेशकों को 101 प्रतिशत तक का रिटर्न दे डाला है। 

यह स्टॉक लिस्टिंग के बाद से अभी तक अपने प्राइस के सबसे उच्त्तम स्तर पर पहुंच चूका है। 

हम टाटा ग्रुप के जिस मल्टीबैग्गेर स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है इस शेयर का नाम टीआरएफ (TRF Share) है। 

मंगलवार का दिन बाजार बंद होने तक कंपनी क शेयर 5% तक चढ़ कर 339.60 रुपये तक पहुंच चूका था। 

टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर जुलाई 2016 के बाद से अपने सबसे उछत्तम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 

टीआरएफ का शेयर पिछले साल 12 सितंबर, 2021 को 168.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था जो अब 339.60 रुपये पर पहुंच गया है। 

TRF कंपनी डिजाइन और इंजीनियरिंग, पर्यवेक्षण आदि से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है जिसकामार्केट कैप मात्र 373.73 करोड़ रुपये है।