इस IPO ने मात्र 13 ही दिन में निवेशकों का पैसा करदिया डबल, जानिए !
2022 में अब तक स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 34 IPO की शुरुआत हुई है। कुछ IPO ने किया निराश तो कुछ ने दिया बम्पर रिटर्न।
शेयर बाजार के लिए यह समय उठा-पटक से भरा हुआ है। लेकिन इस दौर में भी एक आईपीओ ऐसा है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
IPO लांच होने के महज 13 ही दिनों में इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसों को डबल करके खुश कर दिया है।
इसी महीने 13 सितंबर को कंपनी 27 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 160.25 रुपये के लेवल पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी ।
गुरुवार यानी 29 सितंबर 2022 को बाजार बंद होने के समय कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई में 346.95 पर ट्रेड कर रही थी।
हम जिस आईपीओ की बात कर रहे हैं उसका नाम है EP Biocomposites जो 13 सितम्बर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था।
Nav Capital VCC- Nav Capital Emerging Star Fund ने EP Biocomposites कंपनी के 12,000 शेयर पिछले सप्ताह खरीदे हैं।
13 सितम्बर से लिस्टिंग होने के बाद से इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 175 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर:
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।