3 साल में 450% का रिटर्न देने वाला IPO, क्या अपने किया था निवेश?
इस साल लांच हुए कुछ आईपीओ जैसे जोमाटो , LIC ने निवेशकों को निराश ही किया है।
Arrow
IPO में निवेश आपके लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है और घाटे का भी।
Arrow
इसलिए आईपीओ में निवेश करने से पहले डिटेल एनालिसिस करना बहुत जरुरी है।
Arrow
आज आपको एक ऐसे ही आईपीओ के बारे में बताने चल रहे हैं जिसकी लिस्टिंग के बाद से अभी तक 450% का रिटर्न दिया है।
Arrow
IPO जुलाई 2018 में आया था तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 150 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
Arrow
Avro India उन कुछ कंपनियों में से एक है जिसने अपने निवेशकों को आईपीओ लांच के बाद से छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Arrow
कंपनी के शेयर 52 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
Arrow
हाल ही में कंपनी के शेयर का भाव 136.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
Arrow
Avro India में जिसने आईपीओ के समय निवेश किया था उनका निवेश 2.5 गुना बढ़ चूका है।
Arrow
मगर मई 2019 में कंपनी के शेयर का भाव 25.80 रुपये के लेवल तक भी आ गए थे।
Arrow
उस समय किये गए निवेश पर निवेशक को 450% रिटर्न आज के भाव के हिसाब से मिल गया है।
Arrow
IPO में क्यों करना चाहिए निवेश और क्या हैं आईपीओ में निवेश के फायदे , पूरा पढ़ें
CLICK HERE
IPO क्या होता है? पढ़ें