इस म्यूच्यूअल फण्ड में ₹10000 की SIP को बना दिया ₹11.39 लाख, जाइये नाम 

SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को  हमेसा से अच्छा तरीका माना गया है। 

SIP का फ़ायदा  तभी है जब यह लम्बे समय को ध्यान में रख कर की जाए। 

आज हम ऐसी ही एक म्यूच्यूअल फण्ड SIP की बात करने चल रहे हैं जिसने 10000 की मंथली SIP को 11.39 लाख में बदल दिया। 

आज हम ऐसी ही एक म्यूच्यूअल फण्ड SIP की बात करने चल रहे हैं जिसने 10000 की मंथली SIP को 11.39 लाख में बदल दिया। 

अपनी स्थापना के बाद से इस स्मॉल-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अपने लंबी  अवधि के  निवेशकों को लगभग 900 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

हम बात कर रहे हैं (SBI Small Cap Fund Regular Growth Plan) 

SBI Small Cap Fund Regular Growth Plan ने पिछले 3 सालों में 31 फीसदी का सीएजीआर दिया है। 

पिछले दो सालों में इसने 41.50 फीसदी का सीएजीआर दिया है।

3 अप्रैल 2022 को 2020 में कोविड-19 के प्रकोप  के बाद इस म्यूच्यूअल फण्ड की NAV 43.70 रुपये पर आ गई थी। 

2 Year : 30.21 % 3 Year : 64.79 %  5 Year : 89.84 %

CAGR

4 जनवरी 2013 को अपनी स्थापना के बाद से इस स्मॉल-कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अपने लंबी  अवधि के  निवेशकों को लगभग 900 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

जिसके हिसाब से इस म्यूचुअल फंड में हर महीने  ₹10,000 का निवेश करता है, तो उसका निवेश अब ₹11.39 लाख हो जाता।