शेयर ने 1 लाख रुपए को बना दिए 43 लाख, 5 रुपये से 200 के पार पंहुचा शेयर 

इस पेनी स्टॉक ने पिछले कुछ महीने में अपने शेयर होल्डर्स को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर  पिछले 4 महीने में ही 5 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

इस पेनी शेयर का भाव  1 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में  मात्र 4.64 रुपये के स्तर पर ट्रेड होरहा था। 

आज के दिन 29 सितंबर 2022 को बाजार बंद होने के समय  बीएसई इस कंपनी का शेयर 202.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। 

हम जिस पेनी शेयर कंपनी की यह बात कर रहे उसका नाम है Baroda Rayon Corporation Ltd.

बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 4 महीने में अपने निवेशकों को 4257 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

अगर किसी व्यक्ति ने 1 जून 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो  मौजूदा समय में यह पैसा 43.29 लाख रुपये होता।

पिछले 1 महीने में इस कंपनी ने अपने  निवेशकों को 191 पर्सेंट का रिटर्न दिया। 

एक महीने पहले ही किसी ने अगर इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 2.93 लाख होता।