Digital Gold: क्या है और क्यों है फायदेमंद फिजिकल गोल्ड से !

लोगों को गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना एक सुरक्षित ऑप्शन लगता है और भारत जैसे देश में किसी भी शुभ मुहूर्त पर गोल्ड खरीदने के चलन बहुत पुराना है।

डिजिटल क्रांति काफी तेजी के साथ बढी हुई है, जिसका इफेक्ट गोल्ड इन्वेस्टमेंट पर भी पड़ा है

"डिजिटल गोल्ड क्या होता है" के बारे में जानना चाहते हैं साथ ही "डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें" या "डिजिटल गोल्ड के फायदे" की जानकारी" आपके लिए। 

डिजिटल गोल्ड एक वर्चुअल गोल्ड होता है अर्थात इसकी खरीदारी आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं और इसे आप ऑनलाइन ही बेच सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड क्या होता है?

मुख्य तौर पर डिजिटल गोल्ड का ट्रांजैक्शन सेफगोल्ड और MMTC के द्वारा किया जाता है। 

MMTC इंडिया और स्विट्ज़रलैंड की संयुक्त कंपनी है।

जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन ही स्टोर हो जाता है ना कि आपको फिजिकल फॉर्मेट में प्राप्त होता है।

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?

– पेटीएम – फोन पे – गूगल पे – एयरटेल पेमेंट बैंक – ऐमेज़ॉन – तनिष्क

डिजिटल गोल्ड के फायदे

Digital Gold खरीदने का कोई मेकिंग चार्जेस नहीं लगता।  Digital Gold में चोरी का डर नहीं रहता क्युकी यह ऑनलाइन सेव रहता है। 

Digital Gold का प्राइस या रेट क्या है?

भारत में डिजिटल गोल्ड का रेट या कहें Digital Gold Price 52,300 इंडिया रुपया है।