मात्र 65 रुपये से बढ़कर ₹365 का हुआ यह शेयर,अब जाएगा 650 के पार?
ब्रोकरेज फर्म्स ने कहा है की अब ₹650 पर जा सकता है 65 से 365 पहुंचने वाला यह स्टॉक।
इस फाइनेंस कंपनी के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
जानी मणि ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉकें आने वाले दिनों मे और तेजी दिखाएगा।
मात्र ₹65 से बढ़कर ₹365 के स्तर पर पहुंचने वाले इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को लगभग 460 प्रतिशत रिटर्न देकर दिल खुश करदिया है।
हम जिस फाइनेंस कंपनी की आज बात करने चल रहे उसका नाम है
IIFL (
India Infoline Limited
.)
IIFL Finance Ltd के शेयर आज 364.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ हैं।
दो साल पहले अक्टूबर 2020 को यह शेयर मात्र ₹74 पर ट्रेड कर रहा था और आज के दिन बाजार बंद होने तक इसका भाव ₹364.65 पर पहुंच चूका था।
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने लंबी अवधि के लिए इसका फ्यूचर स्टॉक प्राइस ₹650 प्रति शेयर तय किया है।
जानिए Tata Group का 225% रिटर्न देने वाले स्टॉक के बारे में
5 साल में 2 लाख को 1 करोड़ बनाने वाला मल्टीबैगर स्टॉक