स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

आज हम जानेंगे की कैसे आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।  Stock खरीदने के लिए कौन सा account होना जरुरी है।

जिस किसी ने भी शेयर मार्केट के बारे में सुना है या थोड़ा बहुत जानते हैं उन्हें मालूम होता है की बैंक में FD करने के साथ साथ इक्विटी में निवेश करना कितना लाभदायक है।

ज्यादातर लोग Stock Market को एक जुएं की तरह लेते हैं और यहाँ अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं एक सटोरिये की तरह।

इस तस्वीर में ये साफ़ देखा जासकता है कि किस प्रकार वारेन बुफेट ने निरंतर और कितनी कम उम्र से निवेश करके एक अच्छी खासी Wealth Create की।

Wealth Creation के इस तरीके से हम कुछ चीज़ें सीख सकते हैं और जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हर इंसान के अंदर होनी बहुत जरूरी है।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के 5 Golden Rules

1. Diversification 2. Penny Stock से बचें 3. Share की वैल्यू को चुने न की कीमत को 4. ज्यादा खरीद-फरोक से बचें 5. मजबूत कंपनी का चयन करें

पूरी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिस्ट करें