Investment

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?| Golden Rule to Invest in Share Market Hindi me

आज हम जानेगे Golden Rule to Create your Portfolio and Invest in Share Market वो भी Hindi me | आसानी से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करते हैं 

जिस किसी ने भी शेयर मार्केट के बारे में सुना है या थोड़ा बहुत जानते हैं उन्हें मालूम होता है की बैंक में FD करने के साथ साथ इक्विटी में निवेश करना कितना लाभदायक है। पर ऐसा सोचने वालों की संख्या आज भी कम है , ज्यादातर लोग Stock Market को एक जुएं की तरह लेते हैं और यहाँ अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं एक सटोरिये की तरह। यह आर्टिकल  उन लोगों के लिए है जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें हिंदी में? How to invest in Stock market in Hindi  जैसे सवाल का जवाब चाहते हैं। आपको हम कोई  Technical या fundamental एनालिसिस करने को नहीं कहेंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकी आप जान सकें की स्टॉक मार्केट में आसानी से आप इन्वेस्ट कैसे कर सकते हैं, Golden Rules to Invest in Stock Market in Hindi  और अपना स्टॉक पोर्टफोलियो आसानी से कैसे बना सकते हैं। 

Stock-market-me-invest-kaise-karen-hindi-me

आज हम आपको बताएँगे कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का सही तरीका क्या है ? कैसे आप अपना स्टॉक पोर्टफोलियो बनाये ? स्टॉक मार्केट में सुरक्षित निवेश करने के लिए जरूरी बातें क्या हैं? जिन लोगों के पास शेयर मार्केट की थोड़ी भी जानकारी होती है उनके अंदर ये प्रबल इच्छा होती है की अपने पैसे को स्टॉक मार्केट में कैसे लगाया जाये ताकि उन्हें भविष्य इसका लाभ मिल सके। इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर के अच्छी Wealth क्रिएट कर सकें। 

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट क्यों ? | Why Stock Market?

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल जरूर अत है की जब हमारे पास bank FD की सुविधा है तो आखिर हम स्टॉक मार्केट में निवेश क्यों किया जाये। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश को केवल एक सट्टा समझते हैं तो आप Wealth Creation का एक अच्छा मौका गवा रहे हैं। आपको इस सवाल का जवाब इस तस्वीर से थोड़ा स्पष्ट हो जाएगा –

Warren Buffet Wealth Creation Chart
Source: Google

इस तस्वीर में ये साफ़ देखा जासकता है कि किस प्रकार वारेन बुफेट ने निरंतर और कितनी कम उम्र से निवेश करके एक अच्छी खासी Wealth Create की।  Wealth Creation के इस तरीके से हम कुछ चीज़ें सीख सकते हैं और जो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हर इंसान के अंदर होनी बहुत जरूरी है। 

  1. Patience / धैर्य – शेयर मार्केट में निवेश शुरू करने के लिए आपको धैर्य की बहुत जरूरत है। उनलोगों की गिनती बहुत ज्यादा है जिन्होंने स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे गवाएं हैं। इसका मुख्य कारण था उनमे धैर्य की कमी होना , कोई भी सख्स रातों रात स्टॉक मार्किट में निवेश करके अमीर नहीं बन सकता। 
  2. Courage / साहस – आपके अंदर जोखिम लेने का साहस और जोखिम लेने के समय को सुनिश्चित करने का साहस होना अनिवार्य है। 
  3. Foresight / दूरदृष्टी- निवेश एक लम्बे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है जिसके लिए दूरदृष्टि का होना बहुत जरूरी है। 

जहां आजके समय में आपको बैंक फिक्स्ड डिपाजिट में 5.50% से 6.60% तक रिटर्न मिलने की सम्भावना रहती है वहीँ स्टॉक मार्केट में इक्विटी पर रिटर्न इससे कई गुना ज्यादा देखा गया है। मई यह नहीं कह रहा की बैंक डिपाजिट ख़राब है , यहां पर आपको इस बात की जानकारी होना जरूरी है की इक्विटी में निवेश के फायदे क्या हैं।      

क्या कोई भी शुरू कर सकता है स्टॉक मार्केट में निवेश ? यदि हाँ , तो कैसे! 

इस प्रश्न का आसान सा उत्तर है – हाँ। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई विशेष डिग्री की जरूरत नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश शुरू कर सकता है।  यदि शेयर मार्केट कि सही और बेसिक शिक्षा दी जाये तो आप में से हर कोई निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकता है।


यह भी पढ़ें:
Mobile se online share kaise kharide
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कब करना है और कैसे करना है इसके लिए आप A1jaankari.com पर आप विजिट कर सकते हैं। 


लेकिन, आपको स्टॉक में निवेश करने से पहले निम्न बिंदुओं को जरूर ध्यान में रखें –

  • अपने लक्ष्य और अपनी बचत को जरूर निर्धारित करलेना चाहिए।
  • आपको इस चीज़ का जरूर आंकलन कर लेना चाहिए कि आप कितना रिष्क ले सकते हैं।
  • अपने कैपिटल को हमेसा बचा के रखें , निवेश वही करें जो अतिरिक्त हो क्युकी निवेश का पहला वसूल है अपने कैपिटल को को न गवाना। 
  • योजना बद्ध तरीके से निवेश करने की रड़नीति बनाये न की किसी के बहकावे में आकर कहीं भी निवेश शुरू करें। 
  • अपने आसपास की जानकारी से खुद को अपडेट जरूर रखें। 
  • निवेश करने से पहले एक सुनिश्चित बजट को निर्धारित जरूर करें।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? | How to Invest in Share market hindi me 

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आप एक छोटी सी पूँजी से भी शुरुवात कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो जरूरी खातों का होना बहुत जरूरी है। 

  1. DEMAT Account : डीमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट की तरह होता है जहा पर आपके द्वारा खरीदे गए इक्विटी स्टॉक्स सेव करके अलॉट होते हैं। 
  2. Trading Acount : ट्रेडिंग खाता इक्विटी शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए उपयोगी होता है। आप Zerodha या Upstox किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर में अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं। 
Click here to Open Trading Account 

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के 5 Golden Rules in Hindi 

आइए अब जानते हैं वो 5 Golden Rules के बारे में जो स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले जानना बहुत जरूरी है। 

  1. Diversification 
  2. Penny Stock से बचें 
  3. Share की वैल्यू को चुने न की कीमत को 
  4. ज्यादा खरीद-फरोक से बचें 
  5. मजबूत कंपनी का चयन करें 

Apne Lie Achha Stock kaise chune

एक अच्छा इन्वेस्टर वो होता है जिसे एक अच्छे स्टॉक को चुनने का हुनर होता है क्युकी अच्छा पोर्टफोलियो ही आपको आने वाले समय में अच्छा मुनाफा दे सकेगा।  यह हुनर हर इंसान को समय बीतने के साथ आता है। पर आज का या आर्टिकल उनलोगों के लिए है जो बिलकुल नए हैं  और जानना चाहते हैं की कोई भी नया व्यक्ति स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे ?

अपना  पसंदीदा स्टॉक का पोर्टफोलियो बनाने के लिए अपने आस रोज मर्रा की चीज़ो पर ध्यान दें , जैसे –

  1. सुबह के मंजन (Colgate उदाहरण) से आपका दिन शुरू होता है।
  2. फिर चाय की चुस्की (Tata Tea, Parag Milk etc.)
  3. सुबह के नास्ते की टेबल पर रखा Bread,पराठा ,Jam, Biscuit (ITC, Unilever, Britannia products)
  4. पार्टी में जाने से पहले लगाया जाने वाला Deo, Cream (ITC Product, Emami products)
  5. रोज मर्रा में पहनने वाले कपडे (Welspun, Vardhman,Siyaram etc Products)
  6. आप जिस गाडी से ऑफिस जाते हैं (Maruti, TATA, Bajaj, Mahindra)
  7. कहीं घूमने जाते हैं , जिस होटल में रुकते हैं। (lemon Tree, Mahindra Holiday )
  8. किसी के बीमार पड़ने में लगने वाली दवा (Sunpharma, Cipla , Lupin etc)

हम हर रोज इन कंपनी के बने प्रोडक्ट्स को उपयोग में लाते हैं , पर जब बात आती है अपने लिए एक आसान तरीके से पोर्टफोलिओ चुनने की तो कुछ ज्यादा की एनालिसिस करने लगते हैं।  इन  सभी कंपनियों के उत्पाद का उपभोग आज से 10 साल पहले भी था , आज भी पहले से कई ज्यादा है और आगे और भी ज्यादा होगा इसमें कोई दो राय नहीं है। आशा करता  हूँ अब आपको अपना स्टॉक पोर्टफोलियो चुनने में कोई भी कठिनाई नहीं आएगी।

बजट निर्धारण करें

आप जभी कोई भी निवेश शुरू करें तो इस बात को जरूर निर्धारित करें की आपकी आय , आपके खर्चे और आपकी बचत कैसी है।  अपनी बचत का एक भाग निवेश में जरूर लाएं। इस छोटी सी बात की गहराई को समझने के लिए आप इस किताब को जरूर से जरूर पढ़ें जिससे आपको यह ज्ञात हो सके कि किस प्रकार आपकी छोटी से बचत और उसका निवेश आगे चलकर कैसे आपको एक अच्छी आय दे सकता है। किताब का नाम है – बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी

बूँद बूँद से घड़ा भरता है , यह कहावत भी निवेश पर एक दम सटीक लागू होती है। आप एक छोटी सी पूँजी के साथ आप अपना निवेश शुरू करें और इस निवेश को निरंतर कुछ न कुछ मात्रा में बढ़ाते भी रहें जिससे आपको इसका ज्यादा लाभ मिल सके। 

प्रैक्टिकल बने, भावुक नहीं 

स्टॉक मार्केट में यदि आप इन्वेस्ट करने का मन बना चुके हैं तो चीज़ों को प्रैक्टिकल रूप से सोचें। किसी स्टॉक , कंपनी से कोई भावनामत्क सबंध न बनाये कि यह कंपनी बड़ी है , आज नहीं तो कल यह अच्छा रिटर्न देगी ही देगी।  आपको जब अपना मुनाफा होता दिखाई दे , स्टॉक को बेच के निकला जायें। स्टॉक मार्किट इमोशन पर बहोत ज्यादा काम करता है।  एक बुरी खबर भी किसी कंपनी के स्टॉक को नीचे या ऊपर की ओर ले जा सकता है। यदि आपकी सोच प्रैक्टिकल है तो एक भारी नुकसान से खुद को बचा सकेंगे। 

12 best books for stock market beginners | Best Books on Investment 

BUY NOW  BUY NOW 

निष्कर्ष :

आज का आर्टिकल लिखने का मुख्या उद्देस्य Stock Market me invest kaise karen, हिंदी में , How to Invest in Stock Market in Hindi जैसे सवाल का जवाब किसी टेक्नीकल एनालिसिस को न समझाते हुए इस बात को समझाने के ऊपर था कि कैसे कोई भी व्यक्ति अपना स्टॉक चुने ,कैसे वह रोज मर्रा में काम काने वाले प्रोडक्ट्स को देख कर अपना पोर्टफोलियो बनाये।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी और कुछ नया सीखने को मिला तो कृप्या कमेंट बॉक्स में जरूर बातएं और जानकारी को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें।

धन्यवाद !

One thought on “स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?| Golden Rule to Invest in Share Market Hindi me

  • Shivani Chitransh

    Right.. Being practical is the only key for everything…
    Explained well 👍

Comments are closed.