रेलवे की इस कंपनी के शेयर ने पकड़ी ‘बुलेट ट्रेन’ की रफ्तार ,आज ही जाने
पिछले कुछ महीनो से स्टॉक मार्केट में उथल पुथल का माहौल बना हुआ है। निवेशकों को नुकसान का मुँह देखना पड़ रहा है।
मगर इस समय में भी कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में पीछे नहीं हैट रहे हैं।
आज हम जिस शेयर की बात करने चल रहे हैं वह रेलवे सेक्टर का ही एक शेयर है जिसका नाम है Rites Ltd.
बहुत काम ही लोगो को Rites Ltd के बारे में जानकारी है। तो आइए जानते हैं Rites Ltd है कैसी कंपनी।
RITES Ltd का फुल फॉर्म है (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनॉमिक सर्विसेज) है।
Rites ltd एक सरकारी कंपनी है जो एक PSU के अंतर्गत आती है। इसकी शुरुवात
भारतीय रेलवे के तहत 1974 में हुई थी
Rites कंपनी भारतीय रेलवे का निर्यात करने वाला एकमात्र उपक्रम है जो कई सेक्टर्स में अपनी कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करती हैं।
Rites कंपनी भारतीय रेलवे का निर्यात करने वाला एकमात्र उपक्रम है जो कई सेक्टर्स में अपनी कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करती हैं।
Rites Ltd का आईपीओ 20 जून 2018 में लांच हुआ था उस समय इसके शेयर की कीमत 185 रुपये थी।
6 महीने में Rites Ltd कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
जून 2022 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 86 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपये रहा है जिससे निवेशकों का विश्वास बना हुआ है।
इस PSU Stock की कीमतों में बीते 5 दिनों के दौरान 16 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है जिसका मुख्य कारण इसके प्रॉफिट और तिमाही के नतीजे रहे हैं।
1 पर 1 बोनस
शेयर देने वाली यह कंपनी
जानिए क्या होता है IPO और कंपनियां क्यों निकालती हैं IPO .
विजिट करें